Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अचल कुमार जोती ने मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला

नई दिल्ली: देश के 21वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में अचल कुमार जोती ने पदभार संभाल लिया. उन्होंने नसीम जैदी की जगह ली है जिनका मुख्य चुनाव आयुक्त पद का कार्यभार कल खत्म हो गया. जोती भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1975 बैच के अधिकारी है. वह 8 मई 2015 को चुनाव आयुक्त के तौर पर तीन सदस्यों वाले पैनल का हिस्सा बने थे और अगले साल जनवरी तक इस पद पर रहेंगे. वह जनवरी 2013 में गुजरात के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत हुये थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब 64 वर्षीय जोती वहां के मुख्य सचिव थे. एक मुख्य चुनाव आयुक्त या चुनाव आयुक्त छह वर्ष के तय कार्यकाल या 65 वर्ष की उम्र जो भी पहले पूरी हो, तक पद पर रहता है.

Exit mobile version