Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

70वां स्वतंत्रता दिवस: PM ने कहा, स्वराज्य को सुराज्य में बदलना देशवासियों का कर्तव्य

नई दिल्ली: 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से राष्ट्रध्वज फहराया और देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने लाल किले से आजादी के लिए जान गंवाने वाले शहीदों को याद किया. उन्होंने देशवासियों को आजादी की शुभकामनाएं दीं.

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर  कहा कि भारत एक चिर पुरातन राष्ट्र है. वेद से विवेकानंद तक, सुदर्शनधारी मोहन से लेकर चरखाधारी मोहन तक, महाभारत के भीम से लेकर भीमराव तक हमारी एक लंबी विरासत है. हमारे देश ने कई उतार चढाव देखे है. अनगिनत महापुरुषों ने देश की आज़ादी के लिए संघर्ष किये है. हमारी जिम्मेदारी है इस राष्ट्र को श्रेष्ठ बनाने की.  स्वराज्य को सुराज्य में बदलना देशवासियों का कर्तव्य है. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि पंचायत से पार्लियामेंट और ग्राम प्रधान से लेकर पीएम तक सबको अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है.     

Exit mobile version