Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

5 राज्यों में चुनाव की घोषणा: यूपी में सात चरणों में होगी वोटिंग, 11 मार्च को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने बुधवार को ऐलान किया.

चुनाव आयोग ने बताया कि गोवा और पंजाब में चार फरवरी को वोटिंग होगी. उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव होगा और 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले दौर की वोटिंग चार मार्च को और दूसरे चरण के लिए वोटिंग आठ मार्च को होगी.

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे. यहाँ पहला चरण 11 फ़रवरी, दूसरा 15 फ़रवरी, तीसरा 19 फ़रवरी, चौथा 23 फ़रवरी, पांचवा 27 फ़रवरी, छठा 4 मार्च और सांतवा 8 मार्च होगा. सभी पांच राज्यों की मतगणना 11 मार्च को होगी.

5 राज्यों में 690 सीटों पर चुनाव होगा, 16 करोड़ से ज्यादा वोटर वोट देंगे.

Exit mobile version