Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग, हादसे में 5 लोगों की मौत

Pune: पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बिल्डिंग में लगी आग में 5 लोगों की जलकर मौत हो गयी है. आग पर काबू पाने के बाद पुणे के चीफ फायर ऑफिसर ने इसकी पुष्टि की है.

बताया जा रहा है कि इंस्टीट्यूट के निर्माणाधीन बिल्डिंग में आग लगी थी. जहां पूर्व में 4 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली. जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. इंस्टीट्यूट में लगी आग पर काबू पाने के बाद 6 लोगों को बचाया गया. वही बिल्डिंग के छत से 5 लोगों के शव को निकाल गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच की बातें कही है.

आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत मे बनीकोरोना की दो वैक्सीन में से एक कोविशिल्ड को बनाया है. हालांकि इस्टीट्यूट के जिस हिस्से में कोविशिल्ड बनाई जाती है वह सुरक्षित है.

Exit mobile version