Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों ने खाया खाना, पहुंचे अस्पताल

Mumbai: हाल ही में देश की प्रीमियम ट्रेनों में से शुरु हुई मुंबई-गोवा तेजस एक्सप्रेस में रविवार को ट्रेन में मिले रेलवे के खाने से लगभग 30 लोगों को फूड पॉयजनिंग हो गई. इनमें ज्यादातर छोटे बच्चे शामिल थे.

यात्रियों का कहना है कि गोवा से निकलने के बाद ही ट्रेन में यात्रियों को वेज औऱ नॉन-वेज नाश्ता मिला. इसमें कटलेट और ऑमलेट थे. सभी यात्रियों ने नाश्ता किया औऱ कुछ घंटों तक सब कुछ सामान्य था. नाश्ते के 1.30 घंटे बाद ही सबसे पहले छोटे बच्चों को उल्टियां होने शुरु हुई. कुछ देर में ट्रेन के अन्‍य यात्रियों को भी उल्टियां होने लगी.

किसी तरह से ट्रेन महाराष्ट्र के रत्नागिरि पहुंची, तब तक लोगों की काफी हालात खराब चुकी थी. इसके बाद ट्रेन को चिपलुन में रोका गया और फुड पॉयजनिंग से सभी पीड़ित लोगों को उतार कर नजदीकी अस्पताल भेजा गया.

Exit mobile version