Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लालू से जुड़े 22 ठिकानों पर IT के छापे, लालू ने कहा-जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा

नई दिल्ली: 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार सुबह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर छापेमारी की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली, गुड़गांव के इलाकों में छापेमारी की है. इस छापेमारी में कटियार फैमिली, कोचर फैमिली और सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी की गई.

लालू यादव की बेटी-दामाद के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. इसके अलावा लालू के सहयोगी पीसी गुप्ता के संबंधियों के यहां भी छापेमारी हुई है.

छापेमारी के बाद लालू ने ट्वीट किया “BJP को नए Alliance partners मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है।जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा”.
इसके बाद लालू ने लिखा कि “BJP में हिम्मत नही कि लालू की आवाज को दबा सके।लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे।मै गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं.”

Exit mobile version