Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अब रात 8 बजे के बाद ATM में नही डाले जायेंगे कैश

नई दिल्ली: ATM तोड़कर पैसे लुटने की बढ़ती वारदातों को देखते हुए केंद्र सरकार रात 8 बजे के बाद ATM में कैश नही डालने के निर्णय पर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है तो रात में ATM पहुँचने पर आपको निराशा हाथ लग सकती है. सरकार ATM में कैश डालने की समय सीमा तय करने के साथ-साथ कैश वैनो की सुरक्षा व्यवस्था के उपायों पर भी विचार कर रही है.
इसके तहत ATM में पैसे डालने के लिए प्राइवेट कैश ट्रांसपोर्टेसन एजेंसीयों को दिन में ही बैंको से पैसा निकाल लेना होगा. विशेष तौर पर डिजाईन की गयी कैश वैन में CCTV कैमरे और GPS लगे होंगे. ऐसी गाड़ियाँ 5 करोड़ रूपये से ज्यादा नही ले जा पाएंगी.

Exit mobile version