Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में जदयू नेत्री ने की पहल, मदद के लिए बढाया हाथ

Chhapra: सारण में जदयू नेत्री सह महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष माधवी सिंह लोगों की मदद के लिए आगे आयी हैं. उन्होंने कहा कि जिनको भी खाने पीने की दिक्कत, स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी या किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए वो हमारे द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करके शिकायत कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: राशन कार्ड- बैंक खाता विहीन लोगों के लिए गंभीर हुए मढ़ौरा विधायक, सरकार को भेजा पत्र

उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को फ्री 24 घण्टा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावें उन्होंने बताया कि यदि कहीं राशन की कालाबाज़ारी हो तो भी बताएं ताकि दुकानदार पर कारवाई करायी जाएगी.

उन्होंने सहायता के लिए मोबाइल नंबर 8877522999 और 9472851199जारी किया है.

इसे भी पढ़ें: Corona: छपरा MLA डॉ सी एन गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विधायक निधि से 50 लाख की राशि देने की घोषणा की

राज्य सरकार कर रही है बेतहर काम
उन्होंने इस संकट के समय राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ की. माधवी सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार ने 100 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है. साथ ही लोगों को 1 महीने का मुफ्त राशन देने का काम रही है. यही नहीं कार्डधारियों को 1000 रुपये खाते में भी भेजे जाएंगे.

जनता से की घर से न निकलने की अपील
उन्होंने मांझी विधानसभा क्षेत्र समेत सारणवासियों को लॉक डाउन की अवधि में घर से न निकलने के लिये कहा. उन्होंने कहा कि अभी जो महामारी फैली है तो इस समय लोगों को संयम व समझदारी के साथ अपनी अहम जिम्मेदारी निभाना होगा. यह वायरस तेजी से फैल रहा है यदि हम घर से नहीं निकले तो ही इसपर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि हम घर से निकले तो हमारी व दूसरों की जिंदगी भी खतरे में पड़ेगी, इसलिए बाहर न जाएं व खुद को व दूसरों को संक्रमित होने से बचाएं.

Exit mobile version