Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भोजपुरी संगीत को नया आयाम दे रहा है यह गीत

{सुरभित दत्त}
भोजपुरी संगीत के चाहने वालों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक और निर्माता नितिन नीरा चंद्रा मधुर भोजपुरी गीत लेकर आये है. इस गाने को यूट्यूब चैनल “बेजोड़” पर रिलीज किया गया है. इस गाने को रिलीज से अब तक लगभग 40 हज़ार से अधिक लोगों ने देखा है.

गाने के बोल ‘सारी सारी रतिया जगावे कोयल तोरी बिरहिन बोलिया….’ भोजपुरी संगीत को एक नया आयाम दे रहा है. भोजपुरी के चाहने वालों को यह गीत काफी पसंद आ रहा है. गीत के फिल्मांकन में 60 के दशक को दिखाया गया जब ग्रामोफोन पर यह मधुर गीत बज रहा होता है.

इस गीत को दीपाली सहाय ने आवाज़ दी है और आशुतोष सिंह द्वारा संगीत से सजाया गया है. वही अभिनेत्री प्रतीक्षा राय पर इसका फिल्मांकन किया गया है. फोटोग्राफी संजय खानज़ोड द्वारा की गयी है. गीत भोलानाथ गहमारी द्वारा लिखा गया है. निर्माता नीतू एन चंद्रा और नितिन नीरा चंद्रा है. निर्देशन नितिन नीरा चंद्रा ने किया है.

नितिन नीरा चंद्रा इससे पहले “गोरकी पतरकी रे” और ‘पहिले पहिले हम कईनी’ छठ आदि जैसे बेहद सुन्दर संगीत से सजे वीडियो बना चुके है. उन्हें उनकी फिल्म मिथिला मखान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चूका है.

यहाँ देखिये वीडियो (साभार 
https://www.youtube.com/Bejod)

Exit mobile version