Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Lockdown: दूरदर्शन पर लौट रहा है 90 की दशक में लोकप्रिय ‘मोगली’

New Delhi: Corona Virus के कारण देश में लगाये गए Lockdown में अपने घरों में रह रहे लोग ऊबे ना इसके लिए दूरदर्शन अपने पुराने धारावाहिकों का प्रसारण इन दिनों कर रहा है.

दूरदर्शन पर नब्बे के दशक में लोकप्रिय रामायण, महाभारत, सर्कस, शक्तिमान और ब्योमकेश बख्शी के प्रसारण को दर्शक खूब पसंद कर रहें है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: फसल कटनी एवं दौनी सहित कृषि संबंधी वाहनों के परिवहन पर नहीं है रोक

 

दूरदर्शन अब ‘द जंगल बुक को एक बार फिर शुरू करने जा रहा है. ‘द जंगल बुक’ के किरदार मोगली को लोग आज भी नही भूले है. 90 के दशक के बच्चे जो अब बड़े हो चुके है कि मन मस्तिष्क में मोगली आज भी जीवंत है.

इसे भी पढ़ें: प्रशासन की थोड़ी सुस्ती ने बढ़ा दी लोगों की चुस्ती, Lockdown का उड़ा रहे है माखौल

दूरदर्शन ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए ‘द जंगल बुक’ के शुरू किए जाने की जानकारी साझा की है. दूरदारहं ने ट्वीट किया, आज (8 अप्रैल) से रोज दोपहर 1 बजे आप अपना पसंदीदा शो ‘द जंगल बुक’ देख सकते हैं.

इसके साथ ही लोग पुराने दौड़ की कुछ यादों को ताज़ा करेंगे.

Exit mobile version