Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

महाश्वेता देवी के 92वें जन्मदिन के अवसर पर गूगल ने डूडल बना किया याद

New Delhi: सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका महाश्वेता देवी के 92वें जन्मदिन के अवसर पर गूगल ने डूडल बना कर याद किया है. महाश्वेता देवी को साल 1996 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

‘नटी’, ‘मातृछवि’, ‘अग्निगर्भ’ ‘जंगल के दावेदार’, ‘1084 की मां’, माहेश्वर की कुछ महत्वपूर्ण कृतियां हैं. उनकी छोटी-छोटी कहानियों के करीब बीस संग्रह और करीब सौ उपन्यास आ चुके हैं.

महाश्वेता देवी का जन्म आज ही के दिन साल 1926 को अविभाजित भारत के ढाका में हुआ था.

Exit mobile version