Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने किया अनशन

छपरा: अपनी मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने अनशन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया. गुरूवार को संघ के जिला सचिव दिनेश सिंह के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यलय परिसर के समक्ष धरना दिया.

जिला सचिव ने बताया कि नियोजित शिक्षक को प्रशिक्षण प्राप्त किये हुए कई वर्ष हो गये लेकिन उन्हें इसका लाभ नही मिल पाया है. संवर्धन कोर्स के बाद शिक्षकों का बकाया वेतन मिलना चाहिए लेकिन विभाग सोयी है. प्रोनत्ति के मामले में भी विभाग चिर निद्रा में है.कुछ दिनों पहले वार्ता में आश्वासन मिला लेकिन फाइल जस की तस पड़ी है. शिक्षकों के स्थानांतरण का मुद्दा भी अधर में है. जिससे शिक्षक काफी परेशान और चिंतित है. उन्होंने कहा कि अगर शिक्षकों की समस्याओं का जल्द निराकारण नही किया गया तो संघ नयी रणनीति के तहत आगे बढ़ेगा.

धरना देने वालों में मुख्य रूप से सदर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, राजेश तिवारी, आलोक सिंह, सच्चिदानंद सिंह, विनोद मिश्रा, सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे.

Exit mobile version