Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ब्रजकिशोर किंडर गार्डन स्कूल में बच्चों के लिए ‘समर फन’ का हुआ आयोजन

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर गार्डन स्कूल में एक दिवसीय समर फन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा ने इस आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बच्चों को पठन पाठन के बोझ से थोड़ी राहत और मौज मस्ती करने का मौका देना मुख्य उद्देश्य था. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में खुले मन से भाग लेने को प्रेरित करना, ताकि बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े और उनकी प्रतिभाओं को उभारने का भरपूर अवसर मिले.

मौज-मस्ती के इस अवसर पर पेंटिंग, मेहंदी, फ्लावर मेकिंग का आयोजन किया गया. वही छोटे बच्चों द्वारा मनपसंद क्राफ्ट आदि बनाकर खेलकूद प्रतियोगिता के साथ मस्ती भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा भरपूर मनोरंजन किया गया.  

इस खुशनुमा वातावरण में तरह-तरह के पसंदीदा व्यंजनों तथा शीतल पेय का बच्चों ने आनंद उठाया.

उक्त अवसर पर 180 देशों में चलाए जा रहे सहज योग परिवार के सदस्य नीलकमल एवं ईशान ने बच्चों को सहज योग के द्वारा परमात्मा से साक्षात्कार करने की बात बताई. बच्चों को सहज योग के लिए प्रेरित किया गया.

सहज योग के द्वारा शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं पारिवारिक समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है एवं बच्चों की एकाग्रता को बढ़ाया जा सकता है. मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन संगीत शिक्षक रमेश श्रीवास्तव ने किया.

Exit mobile version