Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छात्रों की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे आरएसए कार्यकर्त्ता

Chhapra: आरएसए के कार्यकर्त्ता शनिवार को रामजयपाल महाविद्यालय के समक्ष महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष सह आरएसए नेता मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में सड़क पर उतर गए. कार्यकर्त्ता स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2015-18 के नामांकन, परीक्षा प्रपत्र वेरीफाई समेत अन्य परेशानियों को लेकर आक्रोशित थे.

जिसके बाद विश्वविद्यालय के पदाधिकारी महाविद्यालय में पहुंचे और छात्रों की समस्या के समाधान के लिए कर्मचारियों से एवं शिक्षकों से वार्ता की.

मनीष कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान कुलपति का इकबाल खत्म हो चुका है. जिसका परिणाम है की परीक्षा फॉर्म भरने जैसे महत्वपूर्ण समय में सारे कर्मचारी महाविद्यालय आने से इनकार करते हैं और छात्र दर-दर भटकते हैं. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से महाविद्यालय के प्राचार्य को हटाने की मांग की.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संगठन के महासचिव विशाल सिंह, रामजयपाल महाविद्यालय छात्र संघ की संयुक्त सचिव पूनम कुमारी, काउंसिल मेंबर राजेश रंजन कुमार, सचिन कुमार, सनी कुमार आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version