Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण की बेटी प्रीति को राष्ट्रपति ने NSS पुरस्कार से किया सम्मानित

The President of India, Shri Pranab Mukherjee with the recipients of Indira Gandhi National Service Scheme Awards (2015-2016), at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on November 19, 2016. The Minister of State for Youth Affairs and Sports (I/C), Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Shri Vijay Goel is also seen.

छपरा: सारण की बेटी प्रीति कुमारी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया.

जय प्रकाश महिला महाविद्यालय की स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा एनएसएस कैडेट प्रीति कुमारी राष्ट्रपति ने पुरस्कार स्वरुप मेडल, प्रशस्ति पत्र और 50 हजार रूपये देकर सम्मानित किया.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के लिए यह पांचवा मौका था जब इस क्षेत्र में सारण के छात्रों को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला. पिछले चार वर्षों से लगातार इस पुरस्कार पर सारण के छात्रों का दबदबा कायम है. इसके पूर्व एनएसएस के जहांगीर, प्रवीण कुमार, रितुराज और मंटू कुमार यादव ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया है.

वीडियो (साभार राष्ट्रपति भवन)

 

इसे भी पढ़े: प्रीति को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति

एनएसएस के विवि समन्वयक प्रो विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने छपरा टुडे डॉट कॉम को बताया कि विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि लगातार चार वर्षों से इस विवि के छात्र राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर रहे है जो गौरव की बात है.

Exit mobile version