Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए सारण के अखिलेश्वर पाठक

Chhapra: शिक्षक दिवस के अवसर पर सारण के शिक्षकों के साथ सारणवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर मिला जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सारण के गरखा प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, चैनपुर, भैंसवारा के प्रधानाचार्य अखिलेश्वर पाठक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया.

यह पुरस्कार समारोह आमतौर पर राष्ट्रपति भवन में होता है पर इस बार कोविड महामारी के मद्देनजर वर्चुवल माध्यम से सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में राष्ट्रपति भवन से भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जुड़े. साथ ही शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे.

दूसरी ओर इस सम्मान को पाने वाले देश भर के 47 शिक्षक जुड़े. वही सारण से पुरस्कार पाने वाले प्रधानाचार्य अखिलेश्वर पाठक समाहरणालय के NIC की सभागार से वर्चुवली सम्मिलित हुए और पुरस्कार ग्रहण किया.

उन्हें सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पुरस्कार प्रदान किया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश मौजूद थे.

पुरस्कार पाने के बाद उन्होंने कहा कि उनके लिए आज का दिन बेहद सुखद है. उन्होंने जो अपने कर्तव्य निभाये है उनको आज राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है.

/

Exit mobile version