Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छात्रों का मासिक, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक होगा मूल्यांकन

छपरा: सरकारी विद्यालयों में छात्रों की शैक्षणिक स्थिति बेहतर बनाने के उद्देश्य से कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा.

बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक संजीवनी सिन्हा द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को पत्र भेजकर तीन चरणों में मूल्यांकन कराने का निर्देश दिया है.  श्री सिन्हा ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2016-2017 मे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि में सुधार को लेकर विशेष प्रयास की आवश्यकता है. जिसके लिए बच्चों के सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन को प्रक्रिया बद्ध तरीके से कराना जरुरी है. वर्ग 1 से 8 तक के छात्रों का मूल्यांकन मासिक, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक किया जाएगा.

शिक्षा परियोजना द्वारा मूल्यांकन कार्य को लेकर मार्गदर्शिका,  मासिक शैक्षिक कैलेंडर, और प्रश्न पत्र को जिला कार्यालय को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की तैयारी में है.

Exit mobile version