Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

JPU: कुलसचिव के आश्वासन के बाद अतिथि शिक्षकों का धरना समाप्त

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों द्वारा अपने सेवा के नवीनीकरण के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय कैंपस में सांकेतिक धरना दिया गया. धरना प्रदर्शन की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने धरना स्थल पर आकर संघ के शिक्षकों द्वारा वार्तालाप किए उन्होंने आश्वासन दिया कि आप लोगों का सेवा का नवीनीकरण एक सप्ताह के अंदर कर दी जाएगी तत्पश्चात कुलसचिव के आश्वासन के बाद धरने को समाप्त किया गया साथी अतिथि शिक्षक संघ द्वारा यह भी बताया गया कि अभी हमारी सेवा का नवीनीकरण यदि 1 सप्ताह के अंदर में न की जाएगी तो हम लोग लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.

साथ-साथ इन सभी बिंदुओं को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन भी दिया गया. इस संकेतिक धरना प्रदर्शन में मुख्य तौर से डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ हरी मोहन कुमार, डॉ मनोज कुमार पांडे, डॉक्टर नीतू सिंह, डॉक्टर मनीष कुमार सिंह, डॉक्टर इंद्रकांत बबलू, डॉक्टर पवन कुमार, डॉक्टर विभूति दत्त सिंह, डॉक्टर रिजवान अहमद, डॉ पंकज कुमार, सूर्यदेव राम, डॉ अनिल कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ राजेश कुमार सिंह, मोहन कुमार, एमडी अब्बास अनिल कुमार, अमित कुमार झा, दिलीप कुमार, अमित जाधव, रमन कुमार, अमिता कुमारी, विकास कुमार सिंह, चंद्र कुमार सिंह, दयाशंकर प्रताप, पवन कुमार, सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, चंद्रा इंद्रकांत, डॉ विवेक कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर मनीष कुमार सिंह, निलेश झा, पंकज कुमार, इत्यादि उपस्थित थे.

Exit mobile version