Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गेस्ट टीचर के लिए आवेदन लेना प्रारम्भ, 4 जून आखिरी तारीख

Chhapra: जिले में गेस्ट टीचरों के लिए 291 सीटों की वैकेंसी आई है. इसके लिए आज 22 मई से आवेदन भरे जा रहे है. आवेदन लेने की आखिरी तारीख 4 जून है.

आवेदन पत्र जमा करने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय RMSA  मे कॉउंटर बनाया गया है. जहाँ आवेदक 11 से 4 बजे तक आवेदन जमा कर सकते है.

कितना मिलेगा वेतन

गेस्ट टीचर यानि अतिथि शिक्षकों को रोजाना 1 हजार रुपये दिए जाएंगे. यानि प्रत्येक दिन क्लास के बदले एक हजार रुपए मिलेंगे. लेकिन ये भी अधिकतम 25 हजार ही होगा. किसी भी परिस्थिति में 25 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होगा. यानि गेस्ट टीचरों को महीने में अधिकतम 25 दिन ही क्लास लेने होंगे. अगर वो 25 से कम दिन क्लास लेते हैं तो उनका वेतन भी कम मिलेगा.

किन विषय में कितनी नियुक्ति

अंग्रेजी समेत छह विषयों के लिए गेस्ट टीचर की भर्ती होगी. जिन छह विषयों के लिए इनकी भर्ती होगी वे हैं अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणिशास्त्र और वनस्पति शास्त्र.

फिजिक्स 73
केमिस्ट्री 68
गणित 63
जूलॉजी 14
बॉटनी 33
अंग्रेजी 40 सीट पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति होगी.

इन रिक्तियों में 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण रोस्टर के साथ वर्गवार आरक्षण रोस्टर से बहाली की जाएगी.

Exit mobile version