Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भागवत विद्यापीठ में ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Chhapra: शहर के रूसी छावनी स्थित भागवत विद्यापीठ में ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें वर्ग छः से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें : आधारभूत संरचना का विकास और यात्री सुविधा में बढ़ोतरी हमारी प्राथमिकता: चेयरमैन रेलवे बोर्ड

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
अरीबा महबूब और श्रेया आर्य प्रथम, खुशी कुमारी तथा रिया कुमारी द्वितीय एवं जीनत मेहवीश और उत्कर्ष रत्न संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे. अन्य सफल प्रतिभागियों में सृष्टि राज, सुहानी कुमारी, साम्यल फातिमा, वैष्णवी, अनुश्री, नैंसी कुमारी और कशिश सिंह के नाम शामिल थे.

प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय की कला शिक्षिका सुनीता पांडे की देखरेख में हुआ. विद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र सिंह ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कलात्मकता भी बहुत जरूरी है.

गौरतलब हो कि विद्यालय परिवार समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करके छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है.

Exit mobile version