Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रोट्रेक्ट सारण सिटी और रोट्रेक्ट काठमांडू के संयुक्त तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी एवम क्लब की अन्य अंतर्राष्ट्रीय इकाइयों द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें ‘मीडिया का युवाओं और प्रभाव’ विषय पर 536 बच्चों ने अपने-अपने तरीके से निबंध लिखे.

यह प्रतियोगिता रोट्रेक्ट काठमांडू, रोट्रेक्ट चांदपुर रूपाशी(बांग्लादेश), रोट्रेक्ट तिलोतमा(बांग्लादेश) एवं रोट्रेक्ट ईस्ट कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन हुआ.

इस दौरान वहाँ उपस्थित पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि आज के जीवन में युवाओं पर मीडिया का प्रभाव पड़ता हैं, यह मुद्दा अति संवेदनशील हैं. इस पर युवाओं का क्या प्रभाव पड़ता हैं, बच्चों ने उसे चित्रित किया हैं. रोट्रेक्ट सारण सिटी द्वारा इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा आयोजित करवाना वास्तव में काबिले तारीफ है.

इस दौरान सेंट्रल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ हरेन्द्र सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह, रोटरी सारण के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश जायसवाल, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष रोट्रेक्टर सुधांशु कुमार कश्यप, निकुन्ज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

Exit mobile version