Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोरोना में सरकारी शिक्षकों के लिए आया स्पष्ट निर्देश, पढ़ें पूरी ख़बर

कोरोना में सरकारी शिक्षकों के लिए आया स्पष्ट निर्देश, पढ़ें पूरी ख़बर

Chhapra: कोरोना काल मे सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मीयों के लिए राज्य सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग के सचिव असंगबा चुबा ने पत्र जारी कर राज्य के शैक्षणिक संस्थानों के लिए दिशा निर्देश दिए है. आगामी 21 जनवरी तक कोविड दिशा निर्देश के आलोक में कहा गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में 50 प्रतिशत के अनुरूप शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित होंगे. राज्य के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में प्री से कक्षा 8 तक कि कक्षाएं पूरी तरह बंद रहेगी हालांकि ऑनलाइन क्लास जारी रहेगा. वही 9 से ऊपर की कक्षाओं में 50 प्रतिशत उपस्थिति के छात्र पढ़ सकते है. इसके अलावे शैक्षणिक प्रशिक्षुओं की 50 प्रतिशत उपस्थिति रहेगी.

अगले निर्देश तक मध्याह्न भोजन का संचालन बंद रहेगा.

पत्र में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में साफ सफाई का बेहतर इंतेजाम करने तथा अनिवार्य रूप से मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग करने तथा एसओपी के अनुरूप समाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

Exit mobile version