Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Sharda Classes: 26 जुलाई से चलेंगी 11 वीं की कक्षाएं

Chhapra: लॉक डाउन के नियमों में ढील मिलने का बाद शहर के शिक्षण संस्थान फिर से खुलने लगे हैं. भरत मिलाप चौक स्थित शहर के शारदा क्लासेज में 11 वीं के छात्रों के लिए  26 जुलाई स्व नया बैच प्रारंभ होने जा रहा है. संस्था के निदेशक वसुमित्र सिंह ने बताया कि कोरोना के लॉकडाउन के हटने के बाद संस्था वर्ग 11  के विद्यार्थियों के लिए नई बैच 26 जुलाई से प्रारंभ करने जा रही है.  इसे कोविड नियमो का पालन करते हुए ऑफलाइन संचालित किया जाएगा. संस्था के छात्र- छात्राएं प्रति वर्ष शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में रहकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं तथा देश के सर्वोत्तम संस्थाओं में स्थान प्राप्त कर छपरा तथा अभिभावकों का नाम रोशन कर रहे हैं.

निदेशक ने बताया कि सत्र 2018-19 में देबोमोय डे ने जेईई मेन में 99.61 परसेंटाइल प्राप्त कर आईआईटी दिल्ल में नामांकन  लिया, वहीं ईशा श्री ने नीट की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर ‘गोआ मेडिकल कॉलेज’ में दाखिला पाया था. सत्र 2019-20 में कोरोना वैश्विक महामारी में लॉक डाउन लगने के बावजूद भी शारदा क्लासेस से प्रीति और दिवाकर दोनों ने जीईई मेन परीक्षा में 99.5 परसेंटाइल प्राप्त किया था. इस साल भी कशिश ने 99.08 परसेंटाइल अंक लाया है और आगे की परीक्षाओं में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

Exit mobile version