Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

CBSE ने 10वीं और 12वीं के 1 से 15 जुलाई 2020 के बीच होने वाली परीक्षाओं को किया रद्द

New Delhi: देशभर में कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने दसवीं और बारहवीं के 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. CBSE ने 15 जुलाई से पहले नतीजे जारी कर देगी.

परीक्षा रद्द करने को लेकर कुछ अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने सीबीएसई से पूछा था कि क्या परीक्षाएं रद्द की जा सकती हैं. इसी के बाद अब बोर्ड ने अपना जवाब दाखिल करते हुए कोर्ट को दसवीं और बारहवीं की बची परीक्षाएं रद्द करने के फैसले की जानकारी दी. स्थिति सामान्य होने पर 12वीं की परीक्षाएं कराई जा सकती हैं.

Exit mobile version