Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी, NEET टॉपर कल्पना कुमारी ने किया इंटर साइंस में टॉप

Patna: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी हो गया है. कार्मस में 82 प्रतिशत, साइंस में 45 प्रतिशत और आर्ट्स में 42 प्रतिशत छात्र सफल हुए है.

NEET टॉपर कल्पना कुमारी ने किया इंटर साइंस में टॉप किया है. कल्पना ने 434 अंकों के साथ टॉप किया है. अभिनव आदर्श इंटर साइंस के सेकेण्ड टॉपर रहे है. अभिनव ने 421 अंक हासिल किये है. वही मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज की निधि सिन्हा इंटर कॉमर्स की टॉपर बनी है. कॉमर्स में  दूसरे स्थान पर गया कॉलेज की माला कुमारी  तीसरे स्थान पर मोहम्मद निषाद हैं.

इंटर आर्ट्स में कुसुम टॉपर बनीं है. इसके साथ ही अरविंद महिला कॉलेज की छात्रा पटना की प्रियांकी  मेहता दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर प्रज्ञा प्रांजल  हैं.

रिजल्ट को बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जारी किया गया है. इंटर परीक्षा में इस बार 53 फीसदी छात्र पास हुए है.

इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 12,07,975 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. आर्ट्स में 4,55,971, कॉमर्स में 51,325 और साइंस में 6,99,851 छात्र शामिल हुए थे. वहीं, वोकेशनल विषय में कुल 831 छात्र शामिल हुए थे.

Exit mobile version