Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जेपीयू के प्राध्यापक पर सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने का अभाविप ने लगाया आरोप

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई नारायण महाविद्यालय गोरियाकोठी के राजनैतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम के फेसबुक अकाउंट द्वारा लगातार देश के टुकड़े करने और मुस्लिमों के लिए एक और नया देश बनाने वाले राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने का आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लगाया है।

इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने आक्रोश दिखाते हुए घोर निंदा की है। छात्र नेताओं ने कहा कि कोई ऐसी ताकत नहीं जो भारत का टुकड़ा कर सके। ऐसे देश विरोधी विचार रखने वाले प्रोफेसर पर जांच गठित कर राष्ट्रविरोधी मुकदमा चले और उस तुरन्त बर्खास्त किया जाए।

छात्र नेताओं ने कहा कि उन्हें संदेह है कि ये आतंकवादियों गतिविधियों में भी शामिल हो सकते है। अभाविप द्वारा जयप्रकाश विश्विद्यालय के कुलसचिव से मिल कर ज्ञापन देकर खुर्शीद आलम को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। कुलसचिव से मिलने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्य विश्वविद्यालय कार्य सह प्रमुख रजनीकांत सिंह, विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत सिंह, शोध प्रमुख हिमांशु कुमार, प्रभाकर कुमार अन्य थे।

इस मामले पर फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुप्पी साध ली है।

 

Exit mobile version