Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

61 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा

Chhapra: मैट्रिक परिक्षा-2019 जिले के 61 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी. जिसमें सदर अनुमंडल छपरा में 49, सोनपुर अनुमंडल में 5 एवं मढ़ौरा अनुमंडल के 7 परीक्षा केन्द्र शामिल है. मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमंडल के सभी 12 परीक्षा केन्द्रों पर केवल छात्राओं की ही परीक्षा होगी.

दो पालियों में होगी परीक्षा
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 21 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी को समाप्त होगी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों किया जाएगा. पहली पाली 09ः30 बजे पूर्वाह्न से 12ः45 बजे अपराह्न तक तथा दूसरी पाली 01ः45 बजे अपराह्न से 5ः00 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी. सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने औेर समझने के लिए दिया जाएगा.

परीक्षा केन्द्रों पर लगेंगे सी.सी.टी.वी. कैमरा
सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्राॅफी कराने तथा चार परीक्षा केन्द्र को आर्दश परीक्षा केन्द्र बनाये गये है.

जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना
सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है इसके वरीय प्रभार में भरत भूषण प्रसाद, अपर समाहर्ता विभागीय जाँच, सारण मो० 9955185596 रहेंगे. इसपर कोई सूचना दी जा सकती है.

Exit mobile version