Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर गाड़ियों के संचलन अवधि में हुआ विस्तार

वाराणसी: यात्री जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर निम्नलिखित गाड़ियों के संचलन अवधि में विस्तार किया जायेगा। इन गाड़ियों की रेक संरचना एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

गाड़ियों की आवृत्ति में वृद्धि –
– 01329 पुणे-गोरखपुर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 01, 03, 05, 08, 10, 12 एवं 15 जून,2021 को सात अतिरिक्त फेरो के लिये बढ़ाया गया है।
– 01330 गोरखपुर-पुणे त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 03, 05, 07, 10, 12, 14 एवं 17 जून,2021 को सात अतिरिक्त फेरो के लिये बढ़ाया गया है।
– 01359 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर सप्ताह में चार दिन चलने वाली विशेष गाड़ी का संचनल 02, 04, 06, 07, 09, 11, 13 एवं 14 जून,2021 को आठ

फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है।
– 01360 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सप्ताह में चार दिन चलने वाली विशेष गाड़ी का संचनल 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15 एवं 16 जून,2021 को आठ फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है।
– 01365 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचनल 05 एवं 12 जून,2021 को दो फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है।
– 01366 छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचनल 07 एवं 14 जून,2021 को दो फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है।
– 01355 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचनल 01, 08 एवं 15 जून,2021 को तीन फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है।
– 01356 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचनल 03, 10 एवं 17 जून,2021 को तीन फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है।

Exit mobile version