Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुये चलेगी स्पेशल ट्रेन

वाराणसी: रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01, 08, 15, 22 एवं 29 मई तथा 05 जून, 2023 दिन सोमवार को और बनारस से 02, 09, 16, 23 एवं 30 मई तथा 06 जून 2023 दिन मंगलवार को 06 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 01, 08, 15, 22 एवं 29 मई तथा 05 जून, 2023 दिन सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 12.55 बजे, नासिक रोड से 15.15 बजे, भुसावल से 19.15 बजे, खंडवा से 21.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.30 बजे, पिपरिया से 01.42 बजे, जबलपुर से 04.40 बजे, कटनी से 07.05 बजे, मैहर से 07.44 बजे, सतना से 08.30 बजे, मानिकपुर से 10.02 बजे तथा प्रयागराज जं. से 11.50 बजे छूटकर बनारस 16.05 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 02, 09, 16, 23 एवं 30 मई तथा 06 जून 2023 दिन मंगलवार को बनारस से 20.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन प्रयागराज जं. से 00.27 बजे, मानिकपुर से 02.05 बजे, सतना से 03.05 बजे, मैहर से 03.32 बजे, कटनी से 04.30 बजे, जबलपुर से 06.10 बजे, पिपरिया से 08.20 बजे, इटारसी से 10.15 बजे, खंडवा से 12.53 बजे, भुसावल से 14.45 बजे, नासिक रोड से 18.40 बजे, इगतपुरी से 20.50 बजे तथा कल्याण से 22.43 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23.55 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में एल.एस.आर.डी. के 01, जनरेटर सह लगेज यान के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 एवं शयनयान श्रेणी के 08 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

 

Exit mobile version