Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक रेलवे स्टेशन पर मनेगा विशेष स्वच्छता अभियान

Varanasi: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ –साथ वाराणसी मंडल में आगामी 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2021 तक “विशेष स्वच्छता अभियान” चलाया जायेगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी मंडल पर इस पखवाड़े के अंतर्गत 16 सितम्बर 2021 को स्वच्छता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा.

इसी क्रम में

17 सितम्बर-2021 को स्वच्छ स्टेशन,
18 सितम्बर-2021 को स्वच्छ रेलगाड़ी,
19 सितम्बर-2021 को स्वच्छ आदत,
20 सितम्बर-2021 को स्वच्छ परिसर,
21 सितम्बर-2021 को स्वच्छ रेलपथ,
22 सितम्बर-2021 को स्वच्छ अस्पताल एवं रेलवे कालोनी,
23 सितम्बर-2021 को स्वच्छ प्रसाधन,
24 सितम्बर-2021 को कचरा विरोधी अभियान,
25 सितम्बर-2021 को स्वच्छ आहार,
26 सितम्बर-2021 को स्वच्छ नीर,

27 सितम्बर-2021 को स्वच्छ पर्यावरण, 

28 सितम्बर-2021 को संवाद दिवस के रूप में मनाया जायेगा.

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में दिनांक 29 सितम्बर-2021 को मंडल कार्यालय पर पर्यावरण और हॉउसकीपिंग कार्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वेबिनार का आयोजन किया जायेगा वही 30 सितम्बर-2021 को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस के रूप में मनाया जायेगा. जिसमें वराणसी मंडल के प्रमुख कार्यालयों, यूनिटों एवं क्लबों पर “जल बचाओ जीवन बचाओ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में दिनांक 01 अक्टूबर-2021 को समीक्षा दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा “विशेष स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत किया गये विभिन्न क्रिया कलापों की समीक्षा की जाएगी.

इसी क्रम में 02 अक्टूबर-2021 को गाँधी जयंती के अवसर पर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता प्रदर्शनी प्रदर्शित कर गाँधी जयंती मनाई जाएगी.

Exit mobile version