Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के राज्य मार्ग सं 85 पर रेलवे क्रासिंग सं 7 सी पर नवनिर्मित रेलवे अंडर पास का हुआ उदघाट्न

वाराणसी: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राज्य मार्ग सं 85 पर रेलवे क्रासिंग संख्या 7 सी के निकट आयोजित समारोह से फलक अनावरण कर महराजगंज एवं विशुनपुर महुरी हाल्ट स्टेशन के मध्य किमी सं 7/3-5 पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग सं 7 सी पर नवनिर्मित रेलवे अंडर ब्रिज का उदघाट्न किया। इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) वी के सिंह,सहायक मंडल इंजीनियर (सीवान) राजेश मिश्रा, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि गण एवं गणमान्यजन समेत भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में महाराजगंज में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण करने लिए रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा इसके पूर्व रेलवे क्रासिंग संख्या 7 सी पर सीवान से छपरा,गोपालगंज से छपरा एवं सीवान से पटना आने-जाने वाले हजारों सड़क वाहनों को लम्बे जाम में फंसना पड़ता था । महाराजगंज में नवनिर्मित इस रेलवे अंडर ब्रिज के खुल जाने से न सिर्फ महाराजगंज जिले के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि महाराजगंज से गुजरने वाले लाखों लोगों को भी अब सीवान, छपरा, गोपालगंज एवं पटना से आने-जाने में बहुत सुविधा होगी। विशेष रूप से महाराजगंज जिले के ग्रामीण अंचल से इलाज, शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले सड़क यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा । इसके साथ उन्होंने बताया कि वैसे तो अंडर ब्रिज के निर्माण में होने वाला व्यय में केन्द्र एवं राज्य का बराबर योगदान किया जाता है। किन्तु इस सड़क अंडर पास ब्रिज के निर्माण में कुल व्यय 04 करोड़ पूर्ण रूप से रेलवे प्रशासन द्वारा दिया गया है। इसके लिए मैं रेलमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं,जिन्होंने ने मेरे अनुरोध पर अल्प समय मे इस परियोजना को मूर्त किया जिसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे ।

इसके पूर्व वाराणसी मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को अपने बहुमूल्य समय में से इस कार्यक्रम के लिए समय निकालने के लिए आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया । इसके साथ ही माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए

उन्होंने बताया कि जनता की माँग एवं महाराजगंज के माननीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा जनता की सुविधा हेतु महाराजगंज-मसरख रेल खण्ड पर महाराजगंज एवं विशुनपुर महुआरी हाल्ट के मध्य किमी सं-07/3-5 पर स्थित रेलवे क्रासिंग संख्या 07 सी पर लगने वाले जाम से निजात पाने हेतु रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है ।

यह रेलवे अंडर ब्रिज मशरक -सीवान – पैगंबरपुर स्टेट हाई-वे SH 85 महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र के बीचों -बीच जाती है, जो कई महत्वपूर्ण सड़कों को जोड़ते हुए कई महत्वपूर्ण बाजार व शहर से मिलती है । यह महत्वपूर्ण सड़क सिकटिया, जनता बाजार व पैगंबरपुर से होकर एनएच-331 व एसएच-90 होते हुए गरखा से एनएच – 102 तक जाती है ।

रेलवे क्रासिंग सं-7 C पर निर्मित अंडर पास से पश्चिम सीवान के तरफ जाने में माँझी- बरौली टू लेन स्टेट हाई-वे 96 व सीवान बाई पास से मिल कर नेशनल हाई-वे 531 को मिलाती है, जो अतिमहत्वपूर्ण व व्यस्तम सड़क है । यह सड़क क्षेत्र के लोगों को राज्य की राजधानी पटना उत्तर बिहार का सबसे प्रमुख व्यवसायी केंद्र मुजफ्फरपुर तक जाने- आने की सुविधा प्रदान करती है। इस सड़क मार्ग से हजारों व्यवसायी, छात्र-छात्राएं व सरकारी संस्थानों में कार्यरत प्रतिदिन आवागमन करते हैं । जबकि अनेकों प्रकार के माल व वस्तुओं को एक से दूसरे स्थान पर ले जाने का कार्य इस सड़क के माध्यम से होता है महाराजगंज समेत आस-पास की जनता को भी सीवान, छपरा, गोपालगंज एवं पटना तक सड़क यात्रा में समय की बचत होगी और सड़क यात्रियों को बहुत सुविधा होगी । इसके साथ ही महाराजगंज-मसरख रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों के परिचालन समय पालन में सुधार होगा जो प्रायः ट्रेन स्टाफ द्वारा गेट खोलने एवं बन्द करने में विलम्ब के कारण विलम्बित होतीं थीं उन गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन में भी सुविधा होगी ।

मैं एक बार पुनः माननीय सांसद का अभिनंदन करते हुए महाराजगंज की जनता को इस नये रेलवे अंडर ब्रिज के लिए बधाई देता हूँ ।

Exit mobile version