Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नवरात्र: माँ रथवाली के दर्शन को उमड़ते है भक्त

Chhapra: शहर के कटरा मुहल्ले में प्रत्येक वर्ष श्री रथवाली दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित होने वाले रथवाली देवी की प्रतिमा इस बार भी भव्य रूप से निर्माण कराई जा रही है. विगत 64 सालों से समिति द्वारा परंपरा को निभाया जा रहा है.  

प्रतिमा की खासियत यह होती है कि यह रथ पर सवार माँ दुर्गा राक्षसों का संघार करने की मुद्रा में दिखती है. इस पूजा पंडाल को देखने के लिए लोग दूर दूर से यह पहुंचते है.

पूजा समिति के व्यवस्थापक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पूजा समिति द्वारा 1953 से यहाँ प्रतिमा का निर्माण कराया जाता आ रहा है. विगत 64 सालों से ऐसी परंपरा को निभाया जा रहा है. पूजा के दौरान प्रति दिन सुबह शाम माँ की आरती होती है जिसमे बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते है.

विगत वर्षों से मूर्ति का निर्माण राजकुमार और साज सज्जा अशोक कुमार और उनका ग्रुप कर रहा है. समिति के द्वारा पंडाल को आकर्षक रूप से सजाने के लिए कार्य किये जा रहे है

Exit mobile version