Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बकरीद पर लोगों ने एक दूसरे को दी मुबारकबाद

नई दिल्ली: मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद का त्योहार मना रहे हैं. ईद साल में दो बार मनाई जाती है. एक ईद-उल-फितर (जिसे मीठ्ठी ईद कहा जाता है) और दूसरी ईद-उल-जुहा (जिसे बकरीद कहा जाता है) होती है.

बकरीद के दिन जानवर की कुर्बानी दी जाती है. कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है, जिसमें से एक हिस्सा कुर्बानी करने वाला अपने घर में रख लेता है तो दो हिस्से रिश्तेदार और पड़ोसियों में बांटे जाते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई.

इस दिन लोग बधाई देने के लिए अपने सगे-संबंधियों से मिलने उनके घर जाते हैं. बकरीद के दिन सुबह नहाकर, नए कपड़े पहनकर मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने मस्जिद जाते हैं. नमाज के बाद सब लोग एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई देते हैं.

फाइल फोटो 

Exit mobile version