Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बस स्टैंड के भव्य पंडाल में स्थापित होगी माँ दुर्गा की प्रतिमा, चैत्र नवरात्र में कलश स्थापन 6 को

Chhapra: चैत्र नवरात्र को लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो चुकी है.नवरात्र में माता के नौ रूपों की पूजा अर्चना को लेकर एक तरफ जहां प्रतिमा का निर्माण जोर शोर से हो रहा है वही दूसरी तरफ प्रतिमा स्थापना के लिए पूजा पंडाल के निर्माण का कार्य भे तेजी से चल रहा है.

चैत्र नवरात्र आगामी 6 अप्रैल से प्रारंभ होने वाला है. ऐसे में पुजा को लेकर तैयारी शुरू है. 14 अप्रैल को नवमी तिथि है जिस दिन रामनवमी भी मनाई जाएगी.

शहर के सटे बस स्टैंड में चैत्र नवरात्र की तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है. माता की पूजा के लिए प्रतिमा निर्माण का लगभग पूर्ण है. वही पूजा पंडाल को भी कारीगरों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है.

उधर शहर के अन्य स्थानों पर भी माता की पूजा अर्चना एवं प्रतिमा स्थापना को लेकर तैयारियां चल रही है. साथ ही साथ बाजार सज चुका है.

कलश स्थापना का समय

इस साल 6 अप्रैल शनिवार से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन अभिजीत मुहूर्त में 6 बजकर 9 मिनट से लेकर 10 बजकर 19 मिनट के बीच कलश स्थापना करना बेहतर है.

किस दिन होगी किस देवी की पूजा

पहला नवरात्र 6 अप्रैल शनिवार को कलश स्थापन व मां शैलपुत्री पूजा, मां ब्रह्मचारिणी पूजा

दूसरा नवरात्र 7 अप्रैल रविवार को : मां चंद्रघंटा पूजा

तीसरा नवरात्र 8 अप्रैल सोमवार को : मां कुष्मांडा पूजा

चौथा नवरात्र 9 अप्रैल मंगलवार को : मां स्कंदमाता पूजा

पांचवां नवरात्र 10 अप्रैल बुधवार को : पंचमी तिथि सरस्वती आह्वाहन

छष्ठ नवरात्र 11 अप्रैल वीरवार को: मां कात्यायनी पूजा

सातवां नवरात्र 12 अप्रैल शनिवार को: मां कालरात्रि पूजा

नवमी 14 अप्रैल रविवार को : मां महागौरी पूजा, दुर्गा अष्टमी, महानवमी

Exit mobile version