Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बाइक में नीलगाय ने मारी टक्कर, दुर्घटना में आर्केस्ट्रा संचालक की मौत

बाइक में नीलगाय ने मारी टक्कर, दुर्घटना में आर्केस्ट्रा संचालक की मौत

सीवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के दरौली गुठनी मुख्य मार्ग के देवरिया गांव के समीप दोपहर सड़क पर नीलगाय से टकराकर एक आर्केस्ट्रा संचालक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक सवार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना में मृतक की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के बसुवारी गांव निवासी 50 वर्षीय सीताराम गुप्ता के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आर्केस्ट्रा संचालक सीताराम गुप्ता अपने साथी दीपक के साथ किसी काम के सिलसिले में निकला हुआ था. इसी दौरान गुठनी थाना क्षेत्र के दरौली गुठनी मुख्य मार्ग के देवरिया गांव के समीप खेतों की तरफ से दौड़ती हुई एक नीलगाय उनकी बाइक से टकरा गई. इसके बाद बाइक सवार दोनों घटनास्थल से तकरीबन 5 मीटर की दूरी पर जाकर गिरे. इस हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल युवक की इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रही है. उधर घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मंच गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर दरौली गुठनी मुख्य मार्ग को देवरिया गांव के समीप मृतक के शव को सड़क पर रखकर पूरी तरफ से यातायात को बाधित कर दिया.

बताते चले कि आर्केस्ट्रा संचालक सीताराम गुप्ता ने दो शादी की है. पहली पत्नी दिल्ली में अपने बेटा नितिन गुप्ता के साथ रहती है. जबकि दूसरी पत्नी बंगाल की रहने वाली प्रतिमा देवी से शादी रचाकर उनके साथ गुठनी के तैलउर बाजार पर रंगोली म्यूजिकल ग्रुप आर्केस्ट्रा का संचालन करता था.

Exit mobile version