Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, प्राथमिकी दर्ज

Taraiya : थाना क्षेत्र के लौवा गांव में एक विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है. इस सम्बंध में पीड़िता वीरू साह की पत्नी पुष्पा देवी ने तरैया थाने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें पति वीरू साह, सास शैल देवी, ससुर भृगुनाथ साह, गोतनी आशा देवी समेत ससुराल पक्ष के आठ व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरी शादी को लौवा गांव निवासी भृगुनाथ साह के पुत्र वीरू साह के साथ 11 मई 2017 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के बाद विदा होकर अपने ससुराल गई, जहां मेरी गोतनी आशा देवी मेरे पति पर काफी नजर रखने लगी तथा मेरे पति को उल्टा- सीधा समझकर मेरे साथ गाली गलौज तथा मारपीट करवाने लगी.

इसकी शिकायत जब अपने सास-ससुर तथा परिवार के अन्य सदस्यों से की तो, वे लोग बोले कि तुम्हारे साथ जो हो रहा है ठीक हो रहा है. यह प्रताड़ना कुछ दिन तक सहन करती रही, लेकिन धीरे-धीरे उक्त सभी अभियुक्तगण मिलकर मेरा खाना-पीना बंद कर दिया तथा सभी मिलकर कठोर यातना देने लगे और आये दिन मारपीट व गाली-गलौज करने लगें. इस बात की सूचना जब अपने मायके वालों को दी, तो वे लोग ससुराल वालों को काफी समझाये-बुझाये लेकिन ससुराल वाले नहीं माने और एक दिन मारपीट कर कपड़े व गहने छीन कर घर से निकाल दिए तथा आठ माह के बच्चें को भी छीन लिया. रोते बिलखते अपने मायके आ गई तथा उनलोगों को घटना की जानकारी दी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

Exit mobile version