Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में 2 दिनों में 123 अपराधी गिरफ्तार, वाहन जांच में 13 हजार के जुर्माना राशि की हुई वसूली

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत 2 दिनों में अभियान चलाकर 123 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के दिशा निर्देश में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाए गए इस अभियान में शराब व्यवसाय एवं सेवन के साथ साथ विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल तथा वांछित अपराधियों को 13 एवं 14 मार्च को विशेष अभियान चलाकर 123 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.

सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि सारण पुलिस जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध है. इसके तहत लगातार सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि गस्ती एवं दैनिक गश्ती का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विगत दिनों अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है. जिसमें आकाश सिंह एवं पिंटू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही अपराधियों के पास से एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल जब्त किया गया है.

इसके अलावे सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चलाए गए सघन जांच अभियान में कुल 123 लोगों की गिरफ्तारी, 2672 लीटर शराब एवं मद्य निषेध के कांडों में 92 लोगों की गिरफ्तारी के साथ तीन मोटरसाइकिल एक टेंपो, एक स्कॉर्पियो तथा वाहन चेकिंग के दौरान 13 हजार रुपये के जुर्माने की राशि वसूली गई है.

Exit mobile version