Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

युवा ब्राह्मण चेतना मंच की बैठक आयोजित, पुस्तक का हुआ विमोचन

छपरा : युवा ब्राह्मण चेतना मंच छपरा के तत्वधान में रविवार के दिन छपरा के राजेंद्र सरोवर मंदिर स्थित ब्राह्मण विद्वानों ने संदिग्ध व्रत-त्योहार आदि पर अपना अपना पक्ष रखते हुए एक सभा की तथा शास्त्रीय निर्णय भी दिए. व्रतों, त्योहारों आदि में एकरूपता के लिए सभा में सैकड़ों आचार्य विद्वान मौजूद थे. विद्वत मंडल के व्रत निर्णय के सभा अध्यक्ष पंडित सर्वानंद उपाध्याय थे जबकि अन्य विद्वानों में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में उपस्थित रहने वालों में आचार्य पंडित नवल किशोर शास्त्री, आचार्य अशोक तिवारी, धरणीधर उपाध्याय, डॉ चंद्रभान त्रिपाठी, वैदिक विनय, मंच के संयोजक डॉ सुभाष पांडेय थे. जिलाध्यक्ष पंडित विमलेश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

इस बीच डॉ शशिकांत तिवारी शशिधर के द्वारा रचित पुस्तक का लोकार्पण किया गया जिसका नाम रक्ष जलम रक्षक वृक्षम और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नामक तीन तीन पुस्तकों के लोकार्पण जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ दीवांशु कुमार और डॉ आशुतोष द्विवेदी के द्वारा किया गया. अंत में पंडित सर्वानंद उपाध्याय द्वारा रचित विवाह दीपक और श्राद्ध मंजरी को विद्वानों में वितरित किया गया.

Exit mobile version