Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

महिलाओं को वित्तीय साक्षरता और बुक कीपिंग का दिया गया प्रशिक्षण

महिलाओं को वित्तीय साक्षरता और बुक कीपिंग का दिया गया प्रशिक्षण

Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर एवं नगर आयुक्त के द्वारा महिलाओं की वित्तीय साक्षरता एवं समूह का बुक कीपिंग प्रशिक्षण दिया गया.

महापौर ने कहा कि समूह कि महिलाएँ प्रशिक्षण करके स्वालम्बी बने यही मेरी यही इच्छा है.

नगर आयुक्त ने कहा कि महिलाओं में वित्तीय साक्षरता का ज्ञान होना बहुत जरूरी हैं. आजकल बहुत सारी जानकारी महिलाओ तक नहीं पहुंच पाती है और वो गलत चीज का शिकार हो जाती है इसलिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम से महिलाओ को बहुत ही लाभ मिलेगा. उसके बाद समूह कि महिलाओ का बुक कीपिंग का प्रशिक्षण सुधीर कुमार हिमांशु के द्वारा दिया गया.

जिसमे सभी समूह के महिलाओ को अपने गठित सवयं सहायता समूह को स्वयं से बैठक नियत समय और नियत तिथि पर कराने, समूह का खाता खोलने, समूह का लेखा जोखा, ऋण लिए हुए महिला का रजिस्टर मे सही तरीके लिखना आदि का प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण मे सिटी मैनेजर, अर्चना सिंह, नितेश चौहान, सभी CRP और सभी समूह की महिलाएँ उपस्थित थी.

Exit mobile version