Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राशन-किरासन धांधली के खिलाफ महिलाओं ने किया समाहरणालय का घेराव

छपरा: राशन-किरासन में धांधली के खिलाफ शुक्रवार को सैकड़ों महिलाओं ने समाहरणालय का घेराव किया. महिला अधिकार मोर्चा के बैनर तले सारण समाहरणालय का घेराव कर रही महिलाओं ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी दीपक आनंद को ज्ञापन सौंपा.

महिलाओं ने गरखा के इटवां पंचायत के राशन दुकानदारों पर उपभोक्ताओं को राशन नही देने का आरोप लगाते  हुए बताया कि दुकानदार द्वारा पिछले तीन महीने से लगभग 200 लोगों को राशन नही दिया गया है. जब इसकी शिकायत की जाती है तब दुकानदार द्वारा यह कहकर भगा दिया जाता है की जहाँ जाना है जाओ. 

इसकी शिकायत जब मुखिया से की जाती है तब वो प्रखंड आपूर्ति के पास जाने की बात कहते है. तीन महीनो से सभी को सूचना दी गई. बावजूद इसके इस मामले में अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है. तब हम लोगों ने जिलाधिकारी का घेराव किया है. प्रदर्शनकारी महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से बात कर स्थिति से अवगत कराया. जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. 

महिलाओं ने कहा कि अगर 15 दिनों में कार्यवाई नही की गयी तो बिहार खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री के घर का घेराव करेंगे.

Exit mobile version