Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, चिकित्सक और कर्मी फरार

छपरा के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, चिकित्सक और कर्मी फरार

Chhapra: छपरा के एक निजी नर्सिंग होम में एक बार फिर इलाज में लापरवाही के बाद महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला ने विगत दिनों ही एक बच्चे को जन्म दिया था. जिसके बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार महिला के मौत का कारण पूछ रहा है वही नर्सिंग होम के चिकित्सक और कर्मी फरार हो गए है. हालांकि अस्पताल सूत्रों के अनुसार महिला की मौत हार्ट अटैक से बताई जा रही है.

पीड़ित परिवार गुदरी राय चौक निवासी राजेश कुमार ने बताया कि विगत दिन अतुल्य वर्मा की पत्नी को डिलवेरी के लिए ब्रह्मपुर श्यामचक के संजीवनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जहां महिला ने सर्जरी के बाद एक बच्चे को जन्म दिया था. जिसका इलाज फिलहाल पटना में चल रहा है. वही गुरुवार की सुबह नाश्ते करने के बाद से ही महिला की स्थिति बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.

पीड़ित परिवार अस्पताल के कर्मियों को खोज रहा है लेकिन नर्सिंग होम के चिकित्सक और कर्मी गायब है. पीड़ित परिवार का कहना है कि नर्सिंग होम की लापरवाही के कारण उनके मरीज की मौत हुई है. अगर इलाज में अस्पताल लापरवाही नहीं करता तो उसकी मौत नही होती.

फिलहाल नर्सिंग होम का कोई चिकत्सक और कर्मी इस मामले में कुछ कहने से बच रहे है.

Exit mobile version