Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा जंक्शन के यात्रियों को मिला यह बड़ा तोहफ़ा, अब लें सुविधा

छपरा: आपके अपने छपरा जंक्शन पर अब मुफ्त में वाई-फाई का लुफ्त उठाया जा सकता है. वाराणसी मंडल के ‘A’ श्रेणी स्टेशनों में शुमार छपरा जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है. यात्री सुविधाओं में बढोत्तरी करते हुए रेलवे द्वारा “गूगल” की मदद से छपरा जंक्शन के परिसर को पूरी तरह से वाई-फाई युक्त कर दिया गया है. अब यात्री हाई स्पीड वाई-फाई के ज़रिए फ्री इन्टरनेट सर्फिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. छपरा जंक्शन के पूरी तरह वाई-फाई से होने का सीधा फायदा यहाँ से यात्रा कर रहे यात्रिओं को मिलेगा. हाई स्पीड इन्टरनेट से जुड़ने के बाद यात्री ट्रेनों के समय सारणी व सटीक आवागमन स्थिति का भी आसानी से पता अपने समार्टफ़ोन से लगा सकते हैं . इसके साथ ही वे इन्टरनेट से जुडी अन्य कार्यों को निःशुल्क कर सकते हैं. वाई-फाई के इस्तेमाल करने के लिए को लिमिट निर्धारित नही की गयी है जिसका मतलब आप जितनी चाहे अपनी मर्ज़ी से अनलिमिटेड डाउनलोडिंग का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके लिए कोई पासवर्ड को ज़रुरत भी नही है.वाई-फाई से जुड़ने के लिए आपको अपने समार्टफ़ोन का वाई-फाई ऑन करने के बाद आपको अपना फ़ोन नंबर दबाना है, फिर ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद हाई स्पीड इन्टरनेट सर्फ कर सकते हैं. बताते चले की छपरा जंक्शन के परिसर में कुल मिलाके 29 वाई-फाई डिवाइस लगाय गये हैं. इन वाई-फाई डिवाइस का रेंज 45 मीटर परिधि में है. इसका मतलब जंक्शन के आसपास भी आप  मुफ्त में वाई-फाई का आनंद ले सकते हैं

Exit mobile version