Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रक्तदान कर वेटलिफ्टर रचना ने मनाया जन्मदिन

Chhapra: जरूरतमंदों को रक्त के लिए कहीं भटकना ना पड़े इसी उद्देश्य को लेकर युवाओं की टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की मुहिम जन्मदिन के रंग फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के संग अपने जन्मदिन पर रक्तदान को एक परंपरा बनाने का कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहा है.

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए युवा सदस्य एवं वेटलिफ्टर रचना पर्वत ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर युवा पीढ़ी के लिए प्रेरक संदेश देने का काम किया है.

रचना पर्वत महिला वेटलिफ्टर होने के बावजूद हर 3 महीने पर रक्तदान करती है. विगत 3 वर्षों में उन्होंने लगतार 12 बार रक्तदान कर इस मिथक को तोड़ा है कि लड़कियां रक्तदान नहीं करती एवम रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी होती है.

इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के युवा सदस्य मकेशर पंडित ने भी रक्तदान कर सभी युवाओं से रक्तदान करने की अपील की. तत्पश्चात गरीबों की बस्ती दलित बस्ती उत्तरी दहियावां टोला में संग्रह किये गये वस्त्र को वितरित किया गया एवं बच्चों के बीच मैरी क्रिसमस की खुशियां मनाई गई.

इस अवसर पर मंटू कुमार यादव ने कहा कि जहां युवा पीढ़ी अपने जन्मदिन पर केक काटकर आतिशबाजी में पैसे खर्च करते हैं जिससे हमारी संस्कृति पर विपरीत असर पड़ता है जरूरत है इस परंपरा को बदलने की.

मौके पर युवा साथियों में रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, सन्नी सुमन, विवेक कुमार, सोनाली सिन्हा, सुजीत कुमार, क्षमा कुमारी, कुमारी अनीषा ,ममता कुमारी, टिंवकल कुमारी आदि ने वस्त्र वितरण में सहयोग कर तथा रक्तदान कर रहे रचना पर्वत एवं मकेशर पंडित का हौसला बढ़ाया.

Exit mobile version