Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अमृत’ योजना के तहत हर घर को मिलेगा नल का जल

 छपरा: केंद्र सरकार की ‘अमृत’ योजना के तहत शहर के हर घर को नगर विकास एवं आवास विभाग पानी का कनेक्शन कराएगा. इस योजना के तहत बिहार के 27 शहरों का चयन किया गया है, जिसमे छपरा भी शामिल है. मार्च से मई 2017 तक इस शहरों में पानी का कनेक्शन कर देना है. केंद्र सरकार के ‘अमृत’ योजना के तहत शहरों में जल शोधन प्लांट का निर्माण, पुरानी पेयजल योजना का पुनरुद्धार, दुरूह क्षेत्रों में विशेष जलापूर्ति योजना, पुराने सीवरेज सिस्टम का निर्माण, पानी के पुनः प्रयोग के लिए रीसाइक्लिंग, सीवर और सेप्टिक टैंक की यांत्रिक और जैविक सफाई की जायेगी. चयनित शहर में छपरा समेत राज्य के सभी 12 नगर निगमों के साथ ही नगर परिषदों में सीवान, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम, हाजीपुर, दानापुर, बगहा, बेतिया आदि शामिल है.

Exit mobile version