Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा नगर निगम की सुस्ती से लगातार 18 वें दिन भी कई वार्डो में पानी की सप्लाई रही बाधित

Chhapra: नगर निगम की सुस्ती की वजह से मंगलवार को भी लागतार 18 वे दिन शहर में कई वार्डों के सैकड़ो घरों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही. लगभग पिछले 3 हफ्तों से वार्ड 14 के हनुमान मंदिर स्थित पानी टंकी का मोटर खराब है लेकिन निगम की अनदेखी की वजह से अभी तक इसे ठीक नहीं कराया जा सका है.

इस पानी टंकी से वार्ड 12, 14, 15 के सैकड़ों घरों में पानी की आपूर्ति इसी पानी टंकी से होती है जो अब पूरी तरह से ठप हो गयी है. घरो में पानी नहीं आने से लोगों भी परेशान हैं.

बताते चलें कि पिछले महीने ईद से पहले पानी टंकी का ट्रांसफॉर्मर जलने की बात सामने आ रही थी. फिर उसके बाद टंकी का मोटर जल गया. अब बैरिंग मोटर का फटने की बात आ रही है. जिसे अबतक बदला नही गया है. इसका खामयाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

लोगो का भी कहना है कि वार्ड आयुक्त और निगम की सुस्ती की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है.

इस बारे मे जब वार्ड आयुक्त से बात की गई तो उन्होंने सारा आरोप छपरा नगर निगम पर मढ़ दिया. वार्ड 14 के आयुक्त संजीव रंजन ने बताया कि उन्होंने ईद के समय ही इसकी सूचना निगम में दे थी. निगम के कर्मियों के टालमटोल की वजह से कार्य नहीं पूरा हो सका है.

क्या कहती हैं मेयर:

इस समस्या पर मेयर प्रिया सिंह ने कहा कि मशीन में आई खराबी को जल्द से जल्द ठीक करा कर पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.

Exit mobile version