Site icon #ChhapraToday.com | छपरा टुडे डॉट कॉम |

स्टेशन रोड में जलजमाव से हो रहा है यात्रियों का ‘स्वागत’

Chhapra: स्वागत है! आप छपरा शहर में है. मुस्कुराइए की आप छपरा शहर में है. इस तरह के बोर्ड कई शहरों में प्रवेश द्वार रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में देखने को मिलते है. कुछ ऐसा तो नही, हां छपरा शहर में जंक्शन पहुँचने वाले यात्रियों का स्वागत जलजमाव से जरुर होता है.

हाथ में बैग लिए जलजमाव को किसी तरह पार करते यात्री रोजाना दिख जायेंगे. कोई अपना कीमती जूता बचा रहा होता दीखता है, तो कोई सामाना और कपड़ा. सुबह से शाम तक सैकड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन पकड़ने आते और जाते है. यात्रियों का क्या उन्हें तो आना जाना है. कैसे भी चले ही जायेंगे. 

आसपास के दुकानदार और शहरवासी इस नरक को रोजाना पार कर जंक्शन ट्रेन पकड़ने और अपने सगे सम्बन्धियों को रिसीव करने आते जाते है. समस्या के बावजूद सभी इस स्थिति में रहने को विवश है. भले ही आप शहर को स्मार्ट सिटी के दर्जे की रेस में ला खड़ा करें पर प्रवेश द्वार पर ऐसी नारकीय स्थिति लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है. रोजाना शहर में पहुँचने वाले लोग इसे देख शहर में सफाई की स्थिति और जनप्रतिनिधियों के काम का अंदाजा लगा लेते है.

रेलवे और जिला प्रशासन में कोआर्डिनेशन की कमी का दिया जाता है हवाला
इस समस्या पर पूर्व में रेलवे और राज्य में सरकारों के बीच को-आर्डिनेशन की कमी का हवाला दिया जाता रहा है पर अब जब दोनों ही जगह एक ही पार्टी या समर्थन की सरकार है. इस समस्या के निराकरण के प्रयास होते नहीं दिख रहे. शहर के प्रबुद्ध लोग का मानना है कि ऐसी समस्या जनप्रतिनिधि, प्रशासन, नगर निगम और रेलवे के बीच को-आर्डिनेशन की कमी से बार बार उत्पन्न हो रही है.

विधायक और मेयर से लोगों को आस

स्थानीय विधायक डॉ सी.एन. गुप्ता ने कई बार इस सड़क को साफ़ कराते अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट तो जरुर की. सफाई हुई भी, लोगों के बीच सफाई की आस भी जगी लेकिन हाल जस का तस बना हुआ है. नगर निगम की मेयर भी कई सफाई अभियान में यहाँ खुद पहुंची लेकिन व्यवस्था में बदलाव नहीं दिखा. सफाई के नाम पर 3 डस्टबीन रख दिए गए है. बाकी भगवान भरोसे ही रहा.  

दुकानदार भी है जिम्मेवार

आसपास रहने वाले लोग और दुकानदार बताते है कि जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के कारण जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. जबकि कुछ जगहों पर दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण नाली जाम हुई है. जिससे ऐसी समस्या बार बार उत्पन्न हो जाती है. पिछली बार ऐसे दुकानों से अतिक्रमन को हटवाया भी गया था. वही रेलवे द्वारा अपने एरिया को ऊँचा करने से बाकी सड़क नीचा होने से भी जलजमाव की स्थिति बनी रहती है.  

इन्फेक्शन का मंडरा रहा खतरा
स्टेशन रोड में खाने के सामान के दूकान और होटलों की संख्या बहुत है, ऐसे में यहाँ भोजन करने वालों को भी इन्फेक्शन का खतरा मंडरा रहा है.

सोशल साइट्स पर युवाओं ने मुखर की आवाज़
स्टेशन रोड की स्थिति को कई युवाओं ने सोशल साईट फेसबुक पर पोस्ट कर जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाई. जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन तो दिए पर हल नहीं निकला. जनप्रतिनिधि जनता दरबार लगा तो रहे है पर जनता के समस्याओं का निराकरण होता नहीं दिख रहा है. लोगों का मानना है कि सभी अपनी राजनीति चमकाने में लगे है पर जनता का ख्याल कोई नहीं रख रहा. प्रत्येक साल टैक्स देने के बावजूद शहर की जनता दुर्व्यवस्था के कारण नारकीय स्थिति में जीवन यापन करने को विवश है.

क्या कहते है विधायक

विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने बताया कि रोड के निर्माण के स्वीकृति के लिए जिला योजना पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. जल्द ही नई सड़क के लिए स्वीकृति मिल जाएगी. जिससे आम लोगों को जलजमाव से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि वार्ड कमिश्नर लालदेव राय को भी जलजमाव हटाने के लिए उनके द्वारा निर्देशित किया गया है.

अभी बरसात शुरू नहीं हुए है तो यह हाल है, बरसात के शुरू होने पर क्या होगा यह तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है. इस समस्या से लोगों को निजाद दिलाने के प्रयास कब शुरू होता है देखने वाली बात होगी.   

 

Exit mobile version