Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

VIDEO: बारिश से बेहाल छपरा शहर, हर जगह जलजमाव से लोग परेशान

Chhapra: छपरा समेत बिहार के कई जिलों में तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है. छपरा शहर की बात करें तो अधिकांश सड़कों और गलियों में जलजमाव है.

लोग जैसे तैसे अपने घरों से निकलकर कही आ जा रहे है.. वैसे तो शहर के कुछ इलाकों जैसे गुदरी बाज़ार, थाना रोड में सालों भर जलजमाव देखने को मिलता है पर तीन दिन के बारिश से आलम यह है की अधिकांश सड़कें और गलियों में जलजमाव है.

बरसात के पहले नाले के साफ़ सफाई की नगर निगम के दावे की पोल भी खुली है. तीन दिनों की बारिश में आपदा जैसे हालात है. जबकि करोडो रुपये नाले और साफ सफाई के नाम पर शहर में खर्च करने के दावे किये जाते रहे है.

शहर में तीन दिनों की बारिश में जैसे हालात बने है. यदि कोई आपदा आ जाए तो प्रशासन और नगर निगम उससे कैसे निपट पायेगा इसका अनुमान आप खुद लगा सकते.

इसे भी पढ़ें: नवरात्र के पहले शहर को चका चक करने के नगर निगम के दावे की बारिश ने खोली पोल

लगातार बारिश के कारण सरकारी और निजी विद्यालयों को 30 सितम्बर तक बंद रखने के आदेश दिए गए है. प्रशासन ने आपदा सूचना केंद्र भी स्थापित की है. वही बारिश की जारी आकड़ों की बात करें तो सितम्बर महीने में अभी भी औसतन कम वर्षा रिकॉर्ड की गयी है.

कुल मिलकर बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

VIDEO 

Exit mobile version