Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भारी बारिश के बाद जलजमाव से शहर का हाल बेहाल, घरों और दुकानों में घुसा नाले का पानी

Chhapra: शहर में वैसे तो करोड़ो के विकास योजनाओं के तमाम दावे किये जा रहे है, पर शहर की हालत को देखकर विकास के ये दावे खोखले साबित हो रहे है.

मानसून में बारिश हर बार की तरह इस वर्ष भी हो रही है. अभी मानसून की शुरुआत ही हुई है और शहर का हाल बेहाल हो गया है. शहर की शायद ही कोई सड़क हो, जहाँ जलजमाव की स्थिति ना हो. यहाँ जल निकासी की व्यवस्था नहीं दिखती. 

खनुआ नाला के निर्माण के नाम पर करोडो रुपये के विकास कार्यों के तमाम दावों के बीच खनुआ के आसपास के घरों में पानी घुस गया है. सड़कें तालाब जैसी नजर आ रही है. शहर के प्रमुख सड़कों से लेकर गली-मुहल्लों में जलजमाव है. यहाँ तक की समाहरणालय के सामने वाली सड़क, समाहरणालय, नगर निगम, डीआरडीए, सिविल कोर्ट परिसर, हथुआ मार्केट, डाक बंगला रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर जलजमाव है. जिससे वाहनों के आने जाने में परेशानी हो रही है. पैदल चलना तो नममुकिन साबित हो रहा है. इसके साथ ही मौना रोड, साहेबगंज, सरकारी बाजार, राहत रोड, भगवान बाज़ार थाना रोड, मालखाना चौक, गुदरी बाज़ार, राजेन्द्र कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्र जलजमाव से जूझ रहे है.

खनुआ नाला जीर्णोधार एजेंसी और नगर निगम के कार्यशैली पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि 2019 में चुनाव के पूर्व आनन-फानन में खनुआ नाला के जीर्णोधार का कार्य शुरू हुआ. वह अब लगभग 3 वर्ष पूरा होने के बाद भी पूर्ण नहीं हो सका है. जिससे समस्या ने और विकराल रूप ले लिया है. वही नगर निगम के द्वारा नालियों की सफाई नहीं करना भी जलजमाव की बड़ी वजहों में से एक है. नालों के जाम रहते हुए उस के उपर से निर्माण कार्य करा देने से भी स्थिति उत्पन्न हुई है.

फिलहाल शहर का हाल किसी तलाब के जैसा है. जहाँ केवल नाव से सफ़र किया जा सकता है. लोग सोशल मीडिया पर सरकार, तथाकथित विकास और जनप्रतिनिधियों पर अपनी भड़ास निकाल रहें है.  

स्थानीय विधायक ने किया था निरीक्षण
शहर में चल रहे खनुआ और नमामि गंगे परियोजना के कार्यों का स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने शनिवार को निरीक्षण किया था. उनके द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि अधिकारियों को कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए है.

मानसून के शुरुआत में ही पानी-पानी हुआ शहर
बिहार समेत जिले में मानसून इस बार समय से पहुंचा है. अभी मानसून शुरू ही हुआ है तब यह हाल है. जिससे आने वाले दिनों का अंदाजा लगाया जा सकता. मानसून के रफ़्तार पकड़ते ही शहर के हालत और बिगड़ सकते है. ऐसे में इसके निपटारे के लिए इंतजाम किये जायेगे या हाल जैसा है वैसा ही रहेगा यह तो आने वाला समय बताएगा.
A valid URL was not provided.

Exit mobile version