Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सरयू नदी का बढ़ने लगा जलस्तर, तटीय इलाकों में रहने वालों की लोगों की बढ़ी चिंता

Chhapra: मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. भारी बारिश और वज्रपात के बाद अब सारण जिले के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. नदियों का जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. छपरा शहर से सटकर बहने वाली सरयू नदी का जलस्तर भी पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले 1 सप्ताह में नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा था. लेकिन पिछले 24 घंटे में नदी के जलस्तर में वृद्धि काफी तेजी से हो रही है. जलस्तर बुद्धि को देखते हुए तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चिंता बढ़ गई है. फिलहाल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से बहुत नीचे है. तेजी से बढ़ता जलस्तर बाढ़ की ओर संकेत दे रहा है.

Exit mobile version