Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नये साल में छपरा को मिलेगा पहला कचरा प्रबंधन प्लांट

Chhapra: आगामी साल 2019 के शुरुआती महीनों में छपरा का पहला कचरा प्रबंधन प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए छपरा नगर निगम के पदाधिकारियों ने जमीन भी तय कर ली है. मंगलवार को निगम पदाधिकारियों ने शहर के ढाला नंबर 44 के समीप स्थित कुलदीप नगर में नगर निगम के भंगार की जमीन पर अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट बनाने का निर्णय लिया. जिसके बाद छपरा नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है.

यह प्लांट 2019 के शुरुआती महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा. यह छपरा का पहला कचरा प्रबंधन प्लांट होगा. जिसमें शहर के गीले कचरे को इकट्ठा कर कर उससे प्राकृतिक तरीके से जैविक खाद बनाएगा.इस तरह शहर में कुल 3 प्लांट लगाए जाने हैं. शहर के पश्चिम में ब्रह्मपुर और श्यामचौक के समीप भी इसे लगाया जाना है. हालांकि इन दोनों प्लांट को लेकर अभी नगर निगम द्वारा जमीन का चुनाव किया जाना बाकी है.

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर नगर निगम के तर्ज पर भी छपरा में अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट लगाया जाना है. जिसमें बहुत कम लागत में यह प्लांट लगाकर जैविक खाद बनाया जा सकेगा.

Exit mobile version